मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग जिले से 33 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारिका एवं सोमनाथ का दर्शन कर लौटे

हजारीबाग।पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 में  जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से 11 महिला और 22 वृद्ध पुरुष तीर्थयात्री सोमनाथ और द्वारकाधीश दर्शन कर सोमवार शाम को वापस आ गए। इस योजना अंतर्गत राज्य के 24 जिलों से 60 वर्ष से अधिक उम्र के  लगभग एक हजार बीपीएल हिन्दू धर्मावलंबियो का जत्था 20 मार्च को द्वारिका एवं सोमनाथ तीर्थयात्रा को गए थे। झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना पर गए सभी तीर्थयात्रियों के सकुशल वापसी पर  उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय,जिला खेल पदाधिकारी , जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया। यात्रा पर गए नोडल अधिकारीयो ने बताया कि  सभी तीर्थ यात्रियों को दर्शन के क्रम में गुजरात द्वारिका के प्रसिद्ध  द्वारिका धीश मन्दिर, द्वादश नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, रुकमणी मंदिर, भड़केश्वर शिव मंदिर, सुदामा झूला, गोमती नदी ,समुद्र दर्शन वहीं सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर ,राम मंदिर, त्रिवेणी संगम का दर्शन कराया गया । साथ दिनों की लंबी तीर्थयात्रा  से लौटे सभी धर्मावलंबीयों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।