जौनपुर। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। संगठन का निर्माण शिक्षक के हितों के लिए होता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिए यह संगठन मजबूती से खड़ा रहता है। जो अन्य संगठनों के लिए मिशाल है। उक्त बातें बरसठी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हंसिया में आयोजित त्रैवार्षिक शिक्षक अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में उन्होने बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आपको जो दायित्व मिला है उसको ईमानदारी से करने पर आपको कहीं से झुकना नहीं पड़ेगा। मंचासीन अतिथियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्रीपाल सिंह, ओमप्रकाश चैरसिया, अहमद अली को शाल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रारंभ में जिला ईकाई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में ब्लाक इकाई का चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मंत्री सुभाष बिंद सहित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला इकाई द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोमेंद्र त्रिपाठी, अतहर अली, विनय कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, संयुक्त मंत्री यशवंत सिंह, संगठन मंत्री रमाशंकर सिंह, मिथिलेश कुमार चैधरी, जटाशंकर यादव, मनोरमा देवी, प्रचार मंत्री मनीष कुमार सिंह,आडीटर प्रेमचंद यादव संरक्षक श्रीपाल सिंह, अरूण कुमार द्विवेदी, राम सिंह, अजय कुमार सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्षता पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिलोचन सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सोमेन्द्र त्रिपाठी, सुभाष चंद विंद, विनय कुमार सिंह, राकेश उपाध्याय और होली गीत अनंत कुमार चैरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post