गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ज्ञानपुर, भदोही।आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम एजेंटो के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही हैं।रियावां,ऊंज, चौरी, दुर्गागंज और औराई सहित में असनांव,बभनौटी,झउवा,पिलखि-नी आदि स्थानों पर शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के संरक्षण में लंबे समय से विभिन्न गांवों में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है।शराब ठेकेदार द्वारा खुद  के दुपहिया और चौपहिया वाहनों से खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है।जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है।वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही हैं।गृह कलह से जूझ रही है।वही अपनी जेबें गरम करने के लिए विभाग को यह सब भली-भांति ज्ञात रहता है कि इलाके में कौन सा अवैध काम किया जा रहा है।लेकिन वह उन बदमाशों पर कार्रवाही करने की बजाय आबकारी विभाग को उनसे अपना हिस्सा मांगती है और बदले में उनसे अपनी दोस्ती-यारी निभाती है।जिससे इन आपराधियों को शह मिल रही है। और इनका कारोबार फल-फूल रहा है।आबकारी विभाग की टीम शराब दुकान एवं एजेंटो के यहां छापा मारने से पहले ही उन लोगों कों जानकारी दे देते हैं, जिससे एजेंट रखे हुए अवैध शराब के स्टॉक कों मौके से हटा देते हैं।इन सब बातो से लगता आबकारी  विभाग को ठेकेदार द्वारा हर महा मोटी रकम से नवाजा जाता है।तभी तो अधिकारी द्वारा इन पर आज तक कार्रवाई नहीं की जाती है।सूत्र बताते हैं कि अब कारोबारी सरकारी दुकान संचालित कर रहे लोगों के साथ तालमेल कर नकली शराब की बिक्री करवा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नकली शराब की बिक्री करने वालों का जिले में बड़े पैमाने पर रैकेट संचालित है। उनके दुकान पर आवंटित देशी शराब को दूसरे जनपद में संचालित दुकानों पर भेज दिया जाता है।इसके एवज में दुकानों पर नकली शराब की बिक्री की जाती है।जिले में नकली शराब का कारोबार सर्वाधिक ऊंज, चौरी, दुर्गागंज और औराई क्षेत्र में फलफूल रहा है। औराई क्षेत्र में अत्यधिक धड़ पकड़ को देख इन दिनों कारोबारी ऊंज क्षेत्र में अपना जाल फैला रहे हैं। विभागीय सूत्रों का दावा है कि इसमें कई वर्दीधारी भी संलिप्त हैं। बताते चलें कि यहां पर अवैध गांजा और नकली शराब की फैक्ट्री भी पकड़ी जा चुकी है।बताते चलें कि जनपद भदोही में नकली और जहरीली शराब ने की परिवारों की खुशियां छीन ली है, इसके बावजूद भी विभाग की निद्रा नहीं टूट रही है। बीते 04 अप्रैल वर्ष 2010 में चौरी थाना क्षेत्र के दानीपट्टी गांव में नन्हकी देवी, मुरली बनवासी तथा जगन्नाथपुर गांव के इंद्रमणि शर्मा और हरईबारी के साहब लाल शुक्ला की जहरीली शराब के चलते मौत हो गई थी। इसी प्रकार औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर, लीलाधरपुर, चौर, आशापुर में जहरीली शराब पीने से सिपाही लाल ,छोटे लाल ,चौधरी चौहान, लालजी चौहान, मुन्नी लाल सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। पंचायत चुनाव करीब आता देख जिले में बड़े पैमाने पर नकली शराब की आवक बढ़ गई है।