अपराध निरोधक समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

रूपईडीहा, बहराइच। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन लखनऊ में 4 अप्रैल को होना है। कमलेश श्रीवास्तव चेयरमैन/प्रांतीय सचिव से जानकारी लेकर केशव कुमार मौर्या उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव ने बताया कि तैयारी के उपलक्ष्य में समीक्षा के लिये रुपईडीहा इकाई द्वारा समिति की बैठक की जा रही है। कोषाध्यक्ष केशरी प्रसाद सोनी के प्रतिष्ठान पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता केशव कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय अधिवेशन होना है। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरुण असीम होंगे। जिसमे रुपईडीहा से अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता हो। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को बहराइच जिला कारागार में कैदियों के लिए समिति द्वारा एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे कमजोर नेत्र रोगियों के उपचार के साथ साथ लगभग 200 कैदियों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाएगा। बैठक में समिति के शेर सिंह कसौधन, जिला संयोजक कमल मदेशिया, नगर उपाध्यक्ष केशरी प्रसाद सोनी कोषाध्यक्ष, शकील अहमद सिद्दीकी नगर उपसचिव, राजीव अग्रवाल, नगर सचिव इरशाद हुसैन सक्रिय सदस्य, रईस अहमद, आरती वर्मा, नारद मुनि पांडे, मनमोहन, चंचल, सीताराम शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।