मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगाकी एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वह अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस का विशेष रुप से ध्यान रखें और उनका उपयोगी जरुरत के अनुसार ही करें। हाल में जिस प्रकार से खिलाड़ी चोटिल हुए हैं उसको देखते हुए बीसीसीआई कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहता है। आईपीएल में खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर भी सख्त रुख अपनाया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार सभी फ्रेंचाइजियों को यह निर्देश एक बैठक में दिये गये थे। इस बैठक में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी उपस्थित थे। बीसीसीआई ने एकदिवसीय विश्वकप 2023 के लिए चयनित सभी 20 खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है जिससे इनकी फिटनेस ठीक रहे। आईपीएल के दौरान बोर्ड मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स), शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स), दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स), कुलदीप यादव और एक्सर पटेल (दिल्ली कैपिटल), रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ( राजस्थान रॉयल्स), और भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) जैसे गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर विशेष नजर रखेगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा,फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासतौर पर सावधानी से इस्तेमाल करें। इनसे नेट्स पर ज्यादा अभ्यास नहीं करायें। इसकी जगह स्ट्रेंथनिंग और ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post