जिलास्तरीय समाधान दिवस में आठ समस्याओं का निस्तारण

सकलडीहा। जिलास्तरीय समाधान दिवस पर प्रभारी मंत्री के जिले में होने के कारण डीएम एसपी सम्पूर्ण समाधान दिवस में नही पहंचे। जिसके कारण फरियादी मायूस रहे। इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण का प्रयास किया। इस मौके पर कुल  81 में आठ समस्याओं का निस्तारण किया गया।जिलास्तरीय समाधान दिवस को लेकर सुबह से ही तैयारी चल रहा था। एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय एक एक फरियादियों की समस्या निस्तारण में जुटे हुए थे। लेकिन दो बजे तक जिलास्तरीय समाधान दिवस पर डीएम एसपी प्रभारी मंत्री के जिले में होने के कारण नही आने से कई फरियादी मायूस होकर लौट गये। अंत में एसडीएम मनोज पाठक ने समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार राय, नायब तहसील अमित सिंह, आरिफ अहमद, प्रभु यादव, ध्रुवेश सिंह, बीडीओ अरूण पांडेय, बीईओ अवधेश राय, पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, अमित द्विवेदी, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, राजेश सिंह, सुनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.