कौशाम्बी। विगत दो दिन से ठप्प विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित समर्थ किसान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता घाटमपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और नारेबाजी की। मौके पर मौजूद रहे पुलिस और सरकारी महकमे के लोग प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे लेकिन घाटमपुर पावर हाउस में घंटो हंगामा चालू रहा। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों न फोन पर जिलाधिकारी कौशांबी से वार्ता भी करवाई लेकिन प्रदर्शनकारी नही माने और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं बल्कि किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता सिराथू धाता मार्ग को जाम करने की कोशिश भी की लेकिन अधिकारियों के मान मनौव्वल के बाद मान गए। नारेबाजी के दौरान जैसे ही सकिपा कार्यकर्ताओं को पता चला कि सिराथू तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन चल रहा है, तमाम प्रदर्शनकारी सिराथू तहसील का भी घेराव करने का निर्माण किए और दर्जनों की तादात में सिराथू तहसील दिवस पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे मौके पर मौजूद रहे पुलिस विभाग के अधिकारियों और प्रशासन के लोगों में अफरातफरी मच गई। तत्काल जिलाधिकारी कौशांबी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और विद्युत आपूर्ति बहाल करवाने की बात कही। इसी के साथ किसान नेता अजय सोनी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में घाटमपुर पावर हाउस समेत समूचे जनपद के तमाम पॉवर हाउसों से ठप्प विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग की। साथ ही पेयजल की समस्या के समाधान के लिए गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करवाने की भी मांग की जिसपर जिलाधिकारी कौशांबी द्वारा तत्काल उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, कलुआपुर, पड़री आदि गांवों में टैंकर से जलापूर्ति कराने का आदेश नगर पंचायत सिराथू के अधिशाषी अधिकारी को दिया गया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जनहित की अनदेखी की गई तो सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। आगे कहा कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल न हुई तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, चंद्रहास मिश्रा, आदित्य तिवारी, बृजेंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद निर्मल, मिथुन कुमार, शिव सिंह पटेल, मुन्ना पटेल, विजय सोनकर, डॉक्टर अरविंद मौर्य, शिवबाबू मौर्य, देवराज लोधी, मुन्ना विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post