कई दिन पुरानी सड़ी गली गंध मारती मिली युवक की लाश

कौशांबी।चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजू के मजरा हौसी पर के पास एक कुएं में कई दिन पुरानी गंध मारती युवक की लाश मिली है सूखे कुएं से गंध उठने के बाद परेशान ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी कुएं में लाश पड़ी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दाल की मदद से कुएं से बाहर लाश निकाली लाश देखकर प्रतीत होता है कि बीस पच्चीस दिन पूर्व युवक की मौत हुई है युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जाती है युवक की मौत कैसे हुई है यह अभी रहस्य बरकरार है काफी प्रयास के बाद मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है चरवा पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.