दो दिवसीय विशेष लोक अदालत का हुवा भव्य समापन

देवरिया।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया जे0पी0 यादव की अध्यक्षता में तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया  अशोक कुमार दुबे के देख रेख में 17 तथा 18 मार्च को  प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंको के ऋण वसूली मामलो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर 17 मार्च को जनपद में बैंको के कुल 277 मामले निस्तारित हुए तथा मु0 10122170 रुपए की धनराशि स्टेलमेंट हुआ एवं दिनांक 18.03.2023 को जनपद के विभिन्न बैंको द्वारा कुल  567 मामले निस्तारित तथा मु0.2,33,55,947 रुपए की धनराशि सेटलमेंट हुवा। इस प्रकार कुल मिलाकर 844 मामले निस्तारित हुए तथा मु 0 3,34,78,118 रुपए का सेटलमेंट हुआ।इस विशेष लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण तथा  बडौदा यू0पी0 बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक,  यूनियन बैंक, स्टेट बैंक,  यूको बैंक के अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं काफी संख्या में वादकारीगण उपस्थित होकर अपने मामलो का निस्तारण कराए। इस प्रकार दो दिवसीय  विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अशोक कुमार दुबे द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।