रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी लाइन डिपार्टमेंट वाले विभागों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

हजारीबाग।रामनवमी पर्व के दौरान सुचारू व्यवस्था के निमित्त उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विद्युत,पेयजल,नगर निगम,पुलिस सहित आवश्यक सेवा प्रदाता विभागो के साथ महत्वपूर्ण तैयारी बैठक किया गया।सामान्य नागरिक सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिले इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियों के लिए ख़ासकर अभियंत्रण विभाग, आवश्यक सेवा एवं अन्य लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बनाने के लिए उपायुक्त ने निर्देशित किया। पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सहित भीड़-भाड़ नियंत्रण हेतु 54 जगहों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेटिंग बनाने का निर्देश दिया गया। इस बार कुछ अतिरिक्त जगहों पर भी ड्रॉप गेट लगाने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा ड्रॉप गेट मजबूत एवं लोहे का बनवाएं। जुलूस के दौरान मार्गों पर विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था करने के अलावे चलंत वाहनों पर भी लाइट की मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। कमज़ोर, लटके बिजली के तार,सूखे पेड़, टहनियों, डालियों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या हादसा न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत, नगर निगम, वन विभाग एवं अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर चिंहित जगहों पर जल्द खामियों को दूर कर मरम्मत का काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया। नगर निगम को जुलूस मार्ग अथवा भीड़भाड़ वाले जगहों पर नालियों के टूटे स्लैब की मरम्मत करने,सड़क के गड्ढों को दुरूस्त करने, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।श्रद्धालुओं सहित आम लोगों की सुविधा सहित असामाजिक तत्वों की मंशा पर अंकुश लगाने के लिए सड़क एवं मकानों की छत पर भवन निर्माण सामग्री जैसे पत्थर, चिप्स, ईंट आदि प्रतिबंधित एवं आपत्तिजनक सामग्रियों को सड़क से हटाने के लिए आम लोगों से अपील करने एवं उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन को जुलूस के दौरान सदर अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए सात चिन्हित जगहों पर अस्थाई मेडिकल कैंप, मेडिकल स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति  प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शहर के जुलूस मार्ग पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया।उत्पाद विभाग को रामनवमी पर्व त्योहारों के दौरान सभी उत्पाद के प्रतिष्ठानों को शीलबंद रखते हुए अवैध शराब आदि के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।उपायुक्त ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को आपसी समन्वय के साथ मुस्तैद रहते हुए असमय आवश्यक तैयारियों को अंजाम देने को कहा।