सरकार के खिलाफ फ्रांस में अविश्वास प्रस्ताव

पेरिस। फ्रांस की मेक्रो सरकार ने पेंशन सुधार बिल पास कर दिया है। बिना वोटिंग के विशेष अधिकार के तहत यह बिल पास किया गया है। इस बिल में सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 64 वर्ष कर दी गई है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने नेशनल असेंबली में संवैधानिक अधिकार के तहत बिना वोटिंग के इस बिल को पास करवा दिया है। जैसे ही इस बिल के पास होने की खबर लगी। उसके बाद हजारों की संख्या में फ्रांस के लोग सड़कों पर उतर आए। विपक्षी नेता मरीन ली पेन ने मेक्रो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। फ्रांस में जगह-जगह सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सरकार के इस निर्णय से फ्रांस में रोष बढ़ गया है।