गजब की याददाश्त रखते हैं सचिन

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने खेल के साथ ही गजब की याददाश्त भी रखते हैं। सचिन ने एक कार्यक्रम में ऐसे जवाब दिये जो बेहद कठिन थे। इस महान बल्लेबाज ने मुश्किल से मुश्किल सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर एंकर और उन्हें सुनने वाले दर्शक भी हैरान रह गए। सचिन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट के मैदान पर हर तरीके के शॉट खेल चुके सचिन तेंदुलकर खेल के कारण अपनी स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाये थे। इसके बाद भी उनकी याददाश्त किसी डिग्रीधारी से कम नहीं है। उन्हों कई रिकार्ड याद हैं। तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए जिसमें 51 शतक, 68 अर्धशतक और 6 दोहरा शतक शामिल है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन ने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस प्रारुप में सचिन ने 49 शतक, 96 अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाए। केवल बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी सचिन तेंदुलकर कमाल के थे। टेस्ट क्रिकेट में 46 और एकदिवसीय में 154 रन विकेट लिए हैं।