जडेजा ने की कमाल की फील्डिंग

मुंबई । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद भी वापसी पर धमाके दार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहले एकदिवसीय में भी जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था। जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए जहां 45 रन बनाये वहीं। गेंदबाजी के दौरान दो विकेट लिए। इसके अलावा क्षेत्ररक्षण में भी वह पीछे नहीं रहे। उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन का हवा में उछलते हुए कैच लिया। कुलदीप यादव के 23वें ओवर की चौथी गेंद को स्टोइनिस ने कट किया। बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे जडेजा ने दाहिने तरफ हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया।गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज मिचेल मार्श का विकेट लिया। मार्श जब शतक की तरफ बढ़ रहे थे तब जडेजा ने उन्हें सिराज के हाथों कैच कर पेवेलियन भेज दिया। जडेजा जब चोटिल थे तो उनकी जगह अक्षर पटेल अंतिम ग्यारह का हिस्सा होते थे पर इस मैच में अक्षर को खेलने का अवसर नहीं मिला। ये दोनों ही एक ही तरीके के खिलाड़ी हैं। इसी वजह से अक्षर पटेल को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पायी।