सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय के आरटीओ आफिस मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार को परिवहन विभाग कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ विनोद बहादुर सिंह तथा एआरटीओ अरुण प्रकाश चौबे, बृजेश कुमार द्वारा विभिन्न ब्लॉक से आए पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के छात्रा मैंनाज, सुलोचना व निशा और गोरा बाजार के मोहम्मद यूसुफ, शिवानंद, कृष्णा तथा पल्टा देवी के अरुण कुमार, संजू विश्वकर्मा व सिकंदर कुमार, काशीपुर विद्यालय के विष्णु मौर्य व आशा आदि लोगों सहित 126 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी विनोद बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को ₹500 और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को ₹300 और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को ₹200 की धनराशि उनके खाते में प्रेषित कर दी गई है। इस दौरान अमरेश, कलीमुल्लाह, अवधेश कुमार सिंह, मुस्तन शेरुल्लाह, संतोष कुमार चौधरी, विवेक सिंह, अब्दुल अजीज, बिरेंद्र कुमार, कुंवर प्रताप मल्ल,इमामुद्दीन, रामसेवक आदि शिक्षक व छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।