कागज की गड्डी थमाकर,किसान से 25 हजार लेकर फरार हुए टप्पेबाज

अझुवा कौशाम्बी। बैंक ऑफ बड़ौदा अझुवा शाखा के पास उचक्कों ने टप्पेबाजी की है घटनाक्रम के मुताबिक शिव लखन पुत्र मातादीन निवासी ककराली मजरे धुमाई ग्राम सभा बैंक ऑफ बड़ौदा की अझुवा शाखा से 25 हजार रुपया निकालकर बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठ गया इतने में ही 2 उचक्के टप्पेबाज उसके पास पहुंचे उससे 5 सौ रुपये छुट्टे लेने के बहाने बात करने लगे छुट्टा देने के बाद उचक्के बात बात में किसान को बाहर लाये साथ मे रहा दूसरे टप्पेबाज ने कागज की मोटी गड्डी जिसमे बताया कि 70 हजार हैं देकर कहा आप ये 70 हजार लिए रहो  25 हजार दे दो हम रुपया ट्रांसफर कर आये जो फिर इस गड्डी से 25 हजार ले लेना विश्वास न हो तो ये गड्डी तुम लिए रहो किसान मोटी गड्डी रुपये के लालच में आकर अपना 25 हजार दे दिया बाहर जमा करने के बहाने उचक्के चंपत हो गए जब उचक्के न आये तो किसान हड़बड़ा कर बैंक कर्मियों को सूचना दिया तब तक मौके पर अझुवा चौकी पुलिस भी पहुंच गई सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित से सवाल किए गए पुलिस के अनुसार पीड़ित कभी कहता है बैंक के बाहर उचक्कों ने पैसा लिया कभी अंदर कहता है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।