हत्या के इनामी आरेापी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दो हत्याओं में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामियां आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 31 मई 2021 को व 11 जुलाई 2021 की रात में अलग-अलग दो हत्याएं हुईं थीं। इसमें 25 हजार के इनामी फरार चल रहे शिवरंजन द्विवेदी उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल निवासी करतल नरैनी को शुक्रवार को बिल्हरका मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बबलू मिश्रा निवासी तेरा महुटा थाना अतर्रा व चुनबाद यादव निवासी करतल नरैनी की दोनो में अच्छी दोस्ती थी। चुनबाद यादव ने अपनी पुश्तैनी जमीन बबलू मिश्र के माध्यम से गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था, जिसको लेकर चुनबाद का चचेरा भाई केशव यादव पुत्र कल्लू निवासी करतल काफी नाराज था। इसके चलते केशव ने अपने मित्र प्रमोद के माध्यम से दोनो ने मिलकर 31 मई 2021 को चुनबाद की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया था। पूछतांछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि बबलू मिश्र को इस बात का शक हो गया था कि चुनबाद को हम लोगों ने मारा है। जिसका खुलासा पुलिस के समक्ष कर सकता है। इसलिए आरोपियों ने बबलू मिश्रा की 11 जुलाई 2021 की रात सिर काटकर हत्या कर दी थी और शव वहीं छोड़कर चले गए। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी शिवरंजन को गिरफ्तार कर लिया। दो आरेापियों प्रमोद निषाद पुत्र कल्लू निषाद, केशव यादव पुत्र कल्लू यादव निवासीगण करतल को अगस्त माह में ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।