प्रयागराजन।वीन कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के निर्देशन तथा संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व में 123वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, गायत्री तीर्थ, शांति कुञ्ज, हरिद्वार में दिनांक 13.03.2023 से 17.03.2023 में आयोजित किया गया। गायत्री तीर्थ, शांति कुञ्ज, हरिद्वार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से 10, प्रयागराज मंडल से 08, झाँसी मंडल एवम कारखाना से 07, आगरा मंडल से 07 तथा कारखाना सिथौली से 02 सहित कुल 34 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया | उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमोद भटनागर, डा. ओ पी शर्मा, संदीप जी एवं अशरण शरण, प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार, ए के राना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज डा. जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (याता), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, अमित मालवीय, वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, बी के मिश्रा, सचिव/महानिदेशक/भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी/बड़ोदरा, श्रीमती अंजू सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा प्रभावी संचार, अनुसाशन एवं अपील नियम, टीम निर्माण एवं नेतृत्व, टेंडर एवं कॉन्ट्रैक्ट्स, रेलवे के प्रति कर्त्तव्य और जनसंपर्क, आर टी आई, समूह व्यवहार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन विषयों पर व्याखान दिए गए |उक्त कार्यक्रम में *“स्वास्थ्य का जीवन में महत्व”* विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया |उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 17.03.2023 को नवीन कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा बी के मिश्रा, सचिव/महानिदेशक/भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी/बड़ोदरा द्वारा निबंध प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post