संयुक्त निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न शीतग्रहों का किया निरीक्षण

प्रयागराज।निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ से आये हुए संयुक्त निदेशक बी0पी0 राम, कृष्ण मोहन चैधीर, उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, सुरेन्द्र राम भाष्कर, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनपद प्रयागराज के शीतगृह अभिषेक कोल्ड स्टोर, गद्दोपुर, भोला इण्डट्रीज, गद्दोपुर, कृष्णा शीतालय, गद्दोपुर, हिमालय कोल्ड स्टोर/गद्दोपुर, आदर्श कोल्ड स्टोर, गद्दोपुर, फाफामऊ तथा होलागढ़ में मां शारदा शीतालय, होलागढ़, आर0वी0 एस0 शीतालय, होलागढ़, मां विन्ध्यावासिनी कोल्ड स्टोर, केशरवानी शीतालय, सोराव, सोरांव कोल्ड स्टोर, सोराव, लहटी कोल्ड स्टोर, माधवनगर, बहरिया, फरूखाबाद कोल्ड स्टोर, तेलियरगंज, प्रयागराज आदि शीतगृहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि आलू किसान अधिकार पत्र, भण्डारण की सूचना जिसमें शीतगृह की क्षमता व रिक्त स्थान तथा भण्डारण किरया दर प्रति कुन्तल को डैशबोर्ड हर कोल्ड स्टोर पर लगा हुआ पाया गया तथा उपस्थित किसानां/भण्डारणकर्ताओं को बताया गया कि अपना समस्त आलू कोल्ड स्टोर में तुरन्त रखवायें। जनपद के शीतगृहों में 40-50 प्रतिशत तक आलू भण्डारण के लिए जगह खाली है। इसमें समस्त किसान भाई अपना आलू भण्डारण कर सकते है एवं उपस्थित किसानों को आपरेशन ग्रीन योजना के अन्तर्गत भण्डारण शुल्क का अनुदान प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक मात्रा में शीतगृह में आलू का भण्डारण करें तथा भारत सरकार द्वारा संचालित आपरेशन ग्रीन योजना का लाभ उठायें। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाईयों से अनुरोध है कि जिस खेत बोये हुए खेत में जहां से खुदाई होकर आलू की लोडिंग हो रही है। उसका जी0पी0एस0 कैमरें से फोटोग्राफ लेकर एवं रास्ते में किसी काटे पर आलू की तौल कराकर रसीद प्राप्त कर लें या कोल्ड स्टोरेज के काटे पर कुछ बोरियो का तौल कराते हुए उसका फोटोग्राफ ले लें। आलू भण्डारण करें एवं शीतगृह मालिक से भण्डारण शुल्क, भण्डारण की रसीद कुन्तल में प्राप्त करें एवं शीतगृह मालिक को भण्डारण शुल्क अपने बैंक खाते से पेमेन्ट करें। यह सभी अभिलेख एकत्र कर आन लाइन पोर्टल https://sampada-mofpi.gov.in/Login.aspx पर आवदेन करें। इसका लाभ व्यक्तिगत किसान एवं एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0/लाइसंेस सुदा कमिशन एजेन्ट एवं फुटकर व्यापारी प्राप्त कर सकते है। किसान भाई अपनी खतौनी आदि अभिलेख अपलोड करेगें।