वाशिंगटन|अमेरिका ने सीरिया के पूर्वी प्रांत डीर एज.जोर में ईरान समर्थित गुटों के ठिकानों पर रविवार की देर रात हवाई हमला किया।बीबीसी ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन की ओर से जारी बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी सेना के लड़ाकू विमान ने सीरिया.इराक सीमा पर ईरानी समर्थित गुटों काताइब हिज़्बुल्लाह ;केएच और कातिब सैय्यद अल.शुहादा ;केएसएस के ठिकानों पर हमला किया है।