आईपीएल खेलने इंग्लैंड की नागरिकता लेंगे मो आमिर

दोहा। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (आईपीएल) के आकर्षण से पाकिस्तानी क्रिकेटर भी बचे नहीं रहे पाये हैं। समय-समय पर कई पाक क्रिकेटरों ने कहा है कि वे भारत की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना चाहते हैं पर राजनीति गतिरोध के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। भारत ने आईपीएल के लिए पाक क्रिकेटरों को प्रतिबंधित कर रखा है। वहीं अब आईपीएल में खेलने के लिए पाक के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंग्लैंड की नागरिकता लेने जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों की लेजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए यहां आये आमिर ने कहा , मुझे अभी ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिली है। अगले साल 2024 में नागरिकता मिलने की संभावना है। ऐसे में जब ये सब हो जाएगा तो आगे का सोचा जाएगा। अभी भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, भारत और पाक के बीच जो हालात है उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है। हो सकता है कि मैं फिर पाकिस्तान के लिए खेलने लग जाऊं या फिर किसी दूसरे देश के लिए खेलने लगूं। ये सब अभी किसी को नहीं पता है। मैं समय से पहले अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। समय आने पर सबको पता चल जाएगा कि मेरी भविष्य की योजना क्या है।आमिर लेजेंड्स लीग क्रिकेट से पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे। आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। हालांकि साल 2010 में वह सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ मैच फिक्सिंग में फंस गए थे, इसके बाद उनपर पीसीबी ने प्रतिबंध लगा दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में आमिर ने जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। इसके बाद एक स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ था। जिसके कारण आसिफ, आमिर और बट को जेल तक जाना पड़ा था। इसके साथ ही इन तीनों पर पांच साल का प्रतिबंध भी लगा था। साल 2015 में प्रतिबंध समाप्त होने के बाद तीनों की पाक घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई पर केवल आमिर को ही दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का अवसर मिला।