बहराइच। जिलाधिकारी के प्रयास से कोरोना योद्धा को मात्र 05 घण्टे में ही प्रकरण का निस्तारण कर आश्रित को 50 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान कर दी गई। गौरतलब हो कि जनपद बस्ती के थाना हरैया अन्तर्गत भदवल कला निवासी मुख्य आरक्षी स्व.हरीराम सिंह की जिले में पुलिस विभाग में तैनाती थी। जिनकी कोविड 19 संक्रमण के दौर में डियूटी के दौरान 21 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी। मृतक आरक्षी के लिए प्रदेश के राहत आयुक्त स्तर से बीते 23 जनवरी 23 को धनावंटन जारी हुआ था। आदेश के कालम 5 में पुलिस की जगह परिवहन अंकित हो गया था तथा मृत की तिथि भी अंकित नहीं थी। जिसके चलते मृतक की आश्रित पत्नी को भुगतान नहीं हो पा रहा था। विगत 14 मार्च की रात्रि में मृतक के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में यह प्रकरण लाये जाने पर डीएम द्वारा 15 मार्च को अपरान्ह 01ः51 बजे प्रदेश के आपदा राहत आयुक्त पी.एन. सिंह को पत्र प्रेषित किया गया तथा इस सम्बन्ध में डीएम ने स्वयं आयुक्त से वार्ता कर संशोधित आदेश जारी कराये जाने का अनुरोध किया गया। पीड़ित परिवार को राहत पहुॅचाएं जाने के उद्देश्य से डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा किए गए प्रयास से 15 मार्च को सांय 06ः54 बजे संशोधित धनावंटन आदेश जारी कर दिया तथा डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा भी 15 मार्च को ही रात्रि 08ः50 बजे स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया। लगभग 05 घण्टे की अल्पावधि में ऐसे लम्बित प्रकरण का निस्तारण होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन स्तर से लेकर जनपद स्तर तक प्रशासनिक संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी जन समस्याओं का गम्भीरतापूर्वक सुनवाई कर त्वरित निस्ताराण सुनिश्चित करें तथा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सभी ज़रूरतमन्दों को आच्छादित किया जाय। डीएम ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संज्ञान में आने वाली जनसमस्याओं को विशेष प्राथमिकता देते हुए तत्काल त्वरित कार्यवाही की जाय जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को सुगम ढंग से मिल सके। साथ ही जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालय की दौड़ भाग न करनी पड़े।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post