अध्यक्ष बने शिवनाथ गौतम, उपाध्यक्ष बनी जेहरा जबी

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज के सभागार में खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश चैधरी के निर्देशन में समस्त ग्राम पंचायत सहायकों की एक अत्यावश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक मे पंचायत सहायकों के पद का गठन किया गया। विकास खंड के समस्त पंचायत सहायकों को वीएलओ का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही पंचायत सहायक संघ कैसरगंज की तरफ से विकास खंड कैसरगंज के नवागंतुक खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार वर्मा को समस्त पंचायत सहायकों की तरफ संघ के पदाधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। साथ ही सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेमशंकर शाश्वत, जेई अमित कुमार गुप्ता, सचिव नीलम वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव व संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष शिवनाथ गौतम, उपाध्यक्ष जेहरा जबी व कोषाध्यक्ष अब्दुल खालिक, मोहम्मद सुफियान, गोमती प्रसाद गौतम, मोहम्मद हम्माद, अनिल सरोज, अंजू शर्मा, विकास कश्यप, खशुबू यादव, अब्दलु सलाम अंसारी व धर्मेन्द्र कुमार पाल आदि मौजूद रहे। संघ के पदाधिकारियों को खंड विकास अधिकारी द्वारा आशीर्वाद व शुभकामनायें दी तथा मिलकर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ ब्लॉक को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिहं, राम कुमार सरोज, राम कैलाश, ब्लाक कोआर्डिनेटर रवि सिहं व रितेश जायसवाल, मोहन यादव, शशांक वर्मा, श्वेता सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।