बिजली कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

बांदा। विद्युत कर्मंचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आवाहन पर बिजली कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। चिल्ला रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर दिए गए धरने में बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया।धरने को संबोधित करते हुए इं. पीयूष द्विवेदी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री एवं संयुक्त संघर्ष समिति के बीच हुई वार्ता विफल होने के कारण यह आंदोलन लगातार प्रांतीय निर्देश पर जारी रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए आशीष सिंह ने कहा कि न्यायोचित मांगों पर लिखित समझौता न लागू करने पर पूरे प्रदेश के बिजली कर्मी व्यथित और आक्रोशित हैं। मुख्यमंत्री को प्रभावी हस्तक्षेप करके बिजली कर्मियों को न्याय दिलाना चाहिए। आंनद कुमार पाल ने कहा कि प्रदेश के बिजली कर्मियों के समर्थन में नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रीसिटी इंपलाइज एंड इंजीनियर्स ने पूरे देश में लगभग 27 लाख ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अभियंताओं व कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा। यह भी अगवत कराया कि यदि प्रबंधन कर्मचारियों के समझौते को लागू नहीं करता है तो रात 10 बजे से सभी बिजली कमर्ली सांकित हड़ताल प्रारंभ कर देंगे। आंदोलन में प्रकाश पांडेय, उदय प्रताप, अमित निषाद वैभव शुक्ला, अतुल, बीके चैधरी, एजाज, अनुदेश कटियार, मोहित सिंह सहित जनपद के सभी अभियंता अधिकारी, अवर अभियंता, कार्यालय सहायक, संविदा व नियमित कर्मचारी शामिल हुए।