अमेरिकी बैंक के बाद अब यूरोपीय बैंक क्रेडिट सुइस बैंक के डूबने की भविष्यवाणी!

नई दिल्ली। बैंकिंग संकट अब केवल अमेरिका तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये यूरोप में भी गहराता जा रहा है। यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का हाल बदहाल है। एक दिन में ही इसके शेयर 25 फीसदी तक टूट गए। यही नहीं, महज तीन महीनों में आई गिरावट के चलते बैंक का स्टाक्स की कीमत एक तिहाई तक घट गई है। बीते कुछ समय से बैंक लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है। शेयरों की कीमत में लगातार आ रही कमी के चलते बैंक के शेयर होल्डर्स भी इसका साथ छोड़ने लगे हैं। स्विट्जरलैंड बेस्ड क्रेडिट सुइस बैंक में 9.9 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयर होल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने इसमें और इन्वेस्टमेंट करने से इनकार कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट सुइस की खस्ता हालत के बीच इसमें निवेश को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी ने कहा कि हमारा जवाब ना है, हम किसी भी तरह का निवेश क्रेडिट सुइस में नहीं करेंगे। खुदैरी ने अपने कदम पीछे हटाने के लिए सबसे बड़ी वजह नियामकीय और वैधानिक चुनौतियों को बताया है। क्रेडिट सुइस बैंक की गिनती यूरोप ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में होती है। बैंक का स्टॉक बीते कारोबारी दिन 24.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1.70 स्विट्जरलैंड करेंसी का रह गया।अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में आई सुनामी अब यूरोपीय बैंकों को भी अपनी जद में लेती जा रही है। इससे दुनियाभर के बैंकों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। यूएस में पहले सिलिकॉन वैली और फिर तुरंत बाद सिग्नेचर बैंक पर ताला लगा गया, जबकि करीब आधा दर्जन अन्य अमेरिकी बैंकों के बंद होने का खतरा बढ़ गया है। मीडिया के अनुसार वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक समेत कई वित्तीय संस्थानों को अंडर रिव्यू में रखा है।हालांकि, क्रेडिट सुइस बैंक की ओर से अभी भी ये कहा जा रहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में जमा राशि मौजूद है और बैंक के डूबने को कोई खतरा नहीं है, परंतु रॉबर्ट कियोस्की की भविष्यवाणी ने चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने क्रेडिट सुइस के डूबने की आशंका जताई है। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में कियोस्की ने ही सबसे पहले लेहमन ब्रदर्स के डूबने की भविष्यवाणी की थी और इसके धराशायी होने के बाद दुनिया भर ने आर्थिक मंदी का सामना किया था। भले ही क्रेडिट सुइस बैंक के बुरे दौर में उसके सबसे बड़े इन्वेस्टर सऊदी नेशनल बैंक ने किनारा कर लिया हो, लेकिन उसकी मदद के लिए अब स्विस नेशनल बैंक आगे आया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 50 अरब डॉलर का लोन दिया है। ये शार्ट टर्म लोन की तरह दिया जाएगा। क्रेडिट सुइस की ओर से कहा गया कि वह 54 अरब डॉलर तक उधार लेकर अपनी तरलता को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.