नाई उत्थान सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह

चंदौली। नाई उत्थान सेवा समिति के बैनर्स तले बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थिति एक निजी लॉन में हुआ जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपस मे गले मिला। साथ ही होली के इस त्यौहार को शालीनता से मनाने के लिए एक दूसरे का अंगवस्त्र फूल माल्यार्पण के साथ आपस मे एक दूसरे का सम्मान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि समाज के स्वजातीय बंधुओ के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक भागीदारी भी एकजुट होकर इस समाज को करना है। साथ ही साथ भिखारी ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर और अरहत उपाली आदि महापुरूषो के पदचिन्हों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मदन शर्मा,रमेश शर्मा,अवधेश शर्मा, काशीनाथ शर्मा, सूर्यनाथ,हरिकेश ,घनश्याम एडवोकेट,रवीं शर्मा,रामभोग शर्मा,चंद्रशेखर शर्मा,चंद्र मोहन शर्मा,बबलू,मोहन शर्मा, उपस्थित रहे। संचालन प्रेमनाथ शर्मा ने किया।