कौशांबी।शादी विवाह के समय गेस्ट हाउस और शादी विवाह घर के बाहर जबरदस्त जाम लगने लगता है घंटों सड़कों पर अन्य वाहन स्वामी फसकर परेशान हो जाते हैं जिले के मंझनपुर भरवारी सिराथू सराय अकिल चायल मनौरी तिल्हापुर चरवा मूरतगंज करारी पश्चिम सरीरा अझुवा सैनी आदि क्षेत्र में संचालित हो रहे शादी विवाह घर गेस्ट हाउस में 90 प्रतिशत से अधिक शादी विवाह घर गेस्ट हाउस में वाहन पार्किंग की व्यवस्था संचालकों द्वारा नहीं बनाई गई है शादी विवाह घर में दावत खाने पहुंचने वाले लोग सड़क और पटरियों पर वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं और शादी विवाह घर के अंदर निमंत्रण खाने चले जाते हैं सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन खड़े होने से सड़क पर जाम लगने लगता है बीते कई वर्षों से इस विकराल समस्या के समाधान के प्रति अभी तक ठोस पहल नहीं हो सकी है शादी विवाह घर गेस्ट हाउस संचालकों के कारनामों को गंभीरता से लेते हुए इन पर मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है जिससे सड़कों पर वाहन पार्किंग बनाने वाले गेस्ट हाउस मालिक शादी विवाह घर के संचालक सड़क पर पार्किंग ना बना सके लेकिन अभी तक आला अधिकारियों द्वारा इस तरह का प्रयास नहीं शुरू किया गया जिससे आम जनमानस परेशान होती दिख रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post