सोनभद्र। नगर के हनुमान मंदिर से बुद्धवार को निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा में भगवान श्री खाटू श्याम का ध्वज लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते जयघोष लगते चल रहे थे। रंग बिरंगे झंडे और सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत जैन ने बताया कि मारवाड़ी समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इस दौरान नगर के कई स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।भगवान श्री श्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालु बड़े छोटे आकर्षक ध्वज लेकर चल रहे थे। यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर से किया गया। इस यात्रा में भगवान खाटू श्याम के दीवाने मधुर गीतों की धुन पर नाच रहे थे, उनके पीछे श्रद्धालुओं की भीड़ झंडा लिए चल रही थी। भगवान श्री खाटूश्याम के ध्वज को गाजे बाजे और जय कारों के साथ भक्तों ने नगर भ्रमण कराया गया। ध्वजवाहक के पीछे संगीत की धुन पर श्रद्धालु जयघोष के साथ नाचते गाते चल रहे थे। यहां से प्रारंभ होकर यात्रा शीतला मंदिर, मेन चैक, मेन मार्केट, स्वर्ण जयंती चैक होते हुए श्री बाके बिहारी मंदिर पहुंची। रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। समिति के पुनीत जैन ने बताया शाम को भगवान श्री खाटू श्याम को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही महाआरती की जाएगी। आरती और प्रसाद वितरण के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवान खाटू श्याम के दीवाने भक्ति रस से सराबोर गीतों की प्रस्तुति देंगे। वहीं भक्ति गीतों का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा। इस मौके पर अशोक जैन, डॉ धर्मवीर तिवारी, ज्योति मित्तल, सिम्पल सोनी, प्रिया जैन, विजय अग्रवाल, पिंटू शर्मा, ममता मित्तल, सुचिता खेतान, पूनम खेतान, वंदना जायसवाल, विक्की जायसवाल,सिमा अग्रवाल, अंकिता केजरीवाल, नेहा अग्रवाल, रवि जायसवाल, मख्खन, पवन आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post