फतेहपुर। धर्मांतरण करने वालों के विरुद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाया जायेगा और उनकी घर वापसी सुनिश्चित कराई जाएगी। धर्मांतरण के दोषियों की सम्पत्ति जब्त कर पीड़ितो को प्रशासन मुआवजा दिलाये। उक्त बातें महंत विजय शर्मा उर्फ स्वामी गणेशदास जी महाराज ने थाना सुल्तालनपुर घोष निवासी धर्मांतरण का शिकार बनी युवती को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कही। साथ ही न्याय दिलाने तक खामोश न बैठने की बात कही।बुधवार को कचेहरी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महंत गणेशदास जी महाराज ने बताया कि सुल्तानपुर घोष की रहने वाली हिन्दू युवती से खखरेरू निवासी राशिद खान द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए जान पहचान बनाई। जिसके बाद युवती को अपने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ लगातार दुष्कर्म किया गया व उसका धर्मांतरण कर शादी करवाई गई। लगातार पैसों की मांग की जाती रही। न देने पर युवक व उसके परिजनों द्वारा युवती को जान माल की धमकी दी जा रही है। बताया कि जब तक सनातनी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। युवती ने बताया कि युवक ने दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। तीन माह की गर्भवती होने के दौरान युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक व उसके परिजनों ने चार लाख रुपये की मांग व धर्मांतरण करवा दिया। पैसे देने के बाद लगातार उससे और पैसे देने की मांग और लगातार जान माल की धमकियां भी दी जाती रहीं। युवती ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि धर्मांतरण के बाद गुजरात में राशिद के साथ उसका निकाह करवा दिया गया। इस दौरान गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवा दिया गया। पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में करने पर उसे एक जगह से दूसरी जगह टरकाया जा रहा है। वहीं धर्मांतरित युवती को न्याय दिलाने के लिये महंत गणेशदास जी महाराज ने कहा कि प्रदेश में महंत मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें कार्रवाई पर भरोसा है। धर्मांतरित युवती को न्याय दिलाने की प्रशासन पहल करे अन्यथा 20 मार्च से वह धरना देने को बाध्य हो जायेंगे। महंत स्वामी गणेशदास जी महाराज ने कहा कि जनपद में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मान्तरण का कार्य कराया गया है। उन्होंने धर्मान्तरण पर 1950 के दशक तक जिसका जो धर्म था उसे पालन करने का कानून बनाने की मांग किया। साथ ही कहा कि पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिये वह हर तरह का संघर्ष करेंगे और 20 मार्च को नहर कालोनी में धरना देकर जिले में धर्मांतरण की घटनाओं के दोषियों की गिरफ्तारी के लिये धरना प्रदर्शन करेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post