हरमनप्रीत सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान बनीं

मुम्बई । कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स को हराने के साथ ही अपना लगातार पांचवां मैच जीता है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में भी पहुंच गयीं। वह पहली बार खेले जा रहे महिला प्रीमियरलीग के प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। हरमनप्रीत ने इस जीत के साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई दिग्‍गज कप्‍तानों को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ ही डब्‍ल्‍यूपीएल मैच में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने के मामले में हरमनप्रीत शीर्ष पर पहुंच गई हैं। इस मामले में वह महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गयी हैं। इन सभी खिलाड़‍ियों के नाम अपनी-अपनी टीमों को लगातार चार मैचों में जीत दिलाने का रिकार्ड है। हरमनप्रीत के साथ-साथ ही मुंबई इंडियंस ने भी एक नया रिकार्ड कायम किया है। मुंबई अभी अकेली टीम है जिसने महिला प्रीमियर लीग के अपने पहले पांच मैच जीते। आईपीएल में भी कोई टीम ऐसा कमाल नहीं कर पाई है।