डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को कपिल शर्मा ने दी नसीहत

फिल्म अभिनेता और हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने पहले डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को नसीहत दी और जब कपिल से पूछा गया कि क्या वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहे थे, तब इस पर उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता था कि कोई अपना है ही नहीं। और ऐसा नहीं कि पहली बार हुआ होगा। हो सकता है कि बचपन में भी मुझे कई बार लो फील हुआ होगा या स्कूल में कभी कुछ ऐसा हुआ होगा लेकिन उस समय नॉर्मल हो गया होगा। कपिल ने कहा, मगर एक टाइम पर जब आप खुद कमा रहे हो। एक समय होता है, आपके पिता की घर में चलती है। लेकिन जब आप बाहर निकलकर कमाने लगते हो। अकेले होते हो। शादी हुई नहीं होती है। तब न आपको कोई समझाने वाला है और न आपकी कोई देखभाल करने वाला है, तब ये भी पता नहीं चलता कि आसपास जो लोग हैं, वहां आपकी देखभाल करने वाले हैं या फायदे के लिए जुड़े हुए हैं। लेकिन अब लगता है कि वहां फेज अच्छा था क्योंकि आंखे खुल गई। बहुत सारी चीजें पता चल गई हैं। परख हो गई है।