डॉक्टर ना होने से जिला अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड

कौशांबी।स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही उदासीनता के चलते जिला अस्पताल की व्यवस्था दिनोदिन चरमरा रही है जिससे जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज प्रतिदिन परेशान होते हैं मरीज बार-बार जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधार करने की मांग कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है बीते कई महीनों से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर मौजूद नहीं है जिससे अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों का जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच नहीं होता है जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को मजबूरन बाहर के अल्ट्रासाउंड केंद्र में मोटी फीस दे कर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है बाहर के अल्ट्रासाउंड पर कई बार स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी सवाल खड़े किए हैं लेकिन मरीज मजबूर है।अल्ट्रासाउंड चिकित्सक की तैनाती को लेकर अभी तक सीएमओ ने शासन को पत्र लिखकर जिला अस्पताल की समस्या से अवगत कराते हुए अल्ट्रासाउंड चिकित्सक के तैनाती की मांग नहीं की है जिससे प्रतिदिन जिला अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ों मरीज परेशान होते हैं जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चिकित्सक न होने से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाने के बाद गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों की जब जांच नहीं होगी तो मरीजों का इलाज कैसे होगा इस गंभीर समस्या को लेकर अभी तक समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी पायल नहीं किया है आखिर आम जनता जनप्रतिनिधियों से क्या उम्मीद लगाती है इन जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति क्या जवाबदेही है लेकिन उसके बाद भी आम जनमानस की समस्या को लेकर सांसद विधायक गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चिकित्सक की तैनाती की मांग की है।