सत्संग मंडल ने खेली फूलों की होली , पुरातन सभ्यता को किया पुनर्जीवित

पडीडीयू नगर,चन्दौली। स्थानीय जनपद की पं.डीडीयू नगर स्थित सांस्कृतिक आध्यात्मिक कार्यों की अग्रणी संस्था श्री राम सत्संग मंडल की ओर मैनाताली स्थित वरिष्ठ सदस्य रंजन शाह के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। लुप्तप्राय: पुरातन संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए संस्था द्वारा एक नया आयाम गढ़ा गया जिसमे फाग, चैता, भजन सहित विभिन्न होली गीतों से लोग सराबोर हो कर नृत्य आदि करते रहे।उक्त भव्य कार्यक्रम मे जहां पुरानी पीढ़ी के गीतों को बुजुर्गों ने सुर दिया वही नई पौध भी नए गीतो के साथ अपने राग रागिनी कई धुन पर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश किया।इस दौरान ठंडई सबसे खास बात यह रही कि अबीर गुलाल कै बीच गुलाब की पंखुड़ियों से लोगों ने जमकर होली का आनन्द लिया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन लोगों के मुख स्वादन करते रहे।मौके पर सुधाकर मिश्रा,हरि प्रसाद,संतू भैया,राहुल पांडेय, जयप्रकाश जायसवाल आदि ने अपनी गायकी से लोगों का मन मोहा, वही सैकड़ों महिलाओं पुरूषों ने सम्मलित हो कर कार्यक्रम को भव्यतम रूप दिया। उक्त अवसर पर राजकुमार गुप्ता, रतन केशरी, सुधीर कंदोई, गुड्डू गुप्ता, अखिलेश सिंह, अशोक शुक्ला ,अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, नन्दगोपाल सिंह, अमित केशरी, संतलाल, पन्नालाल, जितेन्द्र गुप्ता,सीमा शाह,किरन शर्मा, सहित सैकड़ों महिला और पुरूष भक्त मौजूद रहे।