लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों की सोच विकसित करनी चाहिए। किशोरावस्था में बच्चों को दया, करुणा, भाईचारा, सहिष्णुता, प्रेम, एकता, अहिंसा और शान्ति के विचार दें, तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों को प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान करपुरष्कृत कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली, लोकनृत्य, समूह गान, आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश दिया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है और यह कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो रहा है। उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post