शिक्षामित्र के भरोसे प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर

बहराइच। विकास खंड जरवल कस्बा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर की प्रधानाध्यापिका अंजुला कभी भी विद्यालय समय से नहीं आती हैं। जिससे बच्चों के पढ़ाई सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाती हैं। उक्त विद्यालय के शिक्षण कार्य के लिए एक प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापिका और एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र से बात करने पर शिक्षामित्र घनश्याम ने बताया कि सहायक अध्यापिका शैल तिवारी इस समय मेडिकल अवकाश पर है और प्रधानाध्यापिका अभी नहीं आई हैं। इस समय 9ः30 बज चुके हैं। इस तरीके से ग्राम सभा बीवीपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए 3 अध्यापकों में केवल 1 शिक्षामित्र ही समय पर उपस्थित मिले तो ऐसे में बच्चों की पढ़ाई किस प्रकार होगी। जबकि शासन प्रशासन दिन प्रतिदिन कड़ी मशक्कत के साथ लगा हुआ है कि बच्चों की शिक्षा में सुधार हो सके। जिससे कि बच्चे भविष्य में चल करके अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकें। विद्यालय प्रधानाध्यापिका अंजुला के लेट लतीफ आने व अपने ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया से ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है कि मेरे बच्चों का भविष्य किस तरीके से यह लोग बर्बाद कर रहे हैं, और खुद अपने बच्चों को अच्छे माने जाने प्राइवेट स्कूलों में पढ़वाते हैं।