बहराइच। नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत 59 वीं वाहिनी स.सी.ब. द्वारा मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निःशुल्क खेल सामग्री, ग्रामीणों को कृषि यंत्र एवं सोलर स्ट्रीट लाईटस का वितरण तथा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट 59वी वाहिनी स.सी.ब.शक्ति सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य कर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे चलाये जा रहे सामाजिक व जन उत्थान कार्यों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. आकिब अजाज (जीडीएमओ) द्वारा 125 पुरूष, 68 महिला व 43 बच्चे को निःशुल्क उपचार किया गया साथ पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से डा. संतोष चैहान (राजकीय पशु चिकित्सा मिठीपुरवा) द्वारा 71 ग्रामीण के 208 जानवरों की निःशुल्क चिकित्सीय जांच की गई। ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया। शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव मटेहीकला, लौकही, करमोहना, चैधारीपुरवा गांव एवं अन्य गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस अवसर पर श्रीमति अनिता देवी ग्राम प्रधान बस्थानवा गांव, मारूफ अब्दुल खान ग्राम प्रधान लौकही, आरती कौशिक प्रधानाचार्य पुरैना, निरीक्षक (सा.) बी.के.जायसवाल, निरीक्षक (सा.) मदन लाल, निरीक्षक ((सा.) ज्ञान चंद, निरीक्षक (सा.) प्रदीप घोष, अधीनस्थ अधिकारी, व अन्य बल कार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रान्त नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post