मऊ।आज जिला अधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा 15 मार्च से कार्य बहिष्कार एवं 16 मार्च की रात 10:00 बजे से 72 घंटे के संभावित हड़ताल के दृष्टिगत विभाग के उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा हड़ताल के दृष्टिगत उनकी मुख्य मांगों के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें बिना आज्ञा के कोई भी धरना-प्रदर्शन ना करने को कहा। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखने के साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश समस्त अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग के कार्मिकों की मांगों का निराकरण शासन स्तर से होना है। अतः जनपद स्तर पर किसी भी तरह के बड़े प्रदर्शन या धरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार एवं संभावित हड़ताल के दौरान हिंसात्मक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 16 मार्च की रात 10:00 बजे से 72 घंटे की संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को अन्य विभागों के जूनियर इंजीनियर सहित आईटीआई से जुड़े कुशल लोगों को कार्य योजना तैयार कर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, जिससे संभावित हड़ताल के दौरान विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होंने जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना करने के भी निर्देश दिए, जिससे आवश्यक परिस्थितियों में विद्युत वितरण के संबंध में मदद की जा सके।बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, समस्त अधिशासी अभियंता,समस्त एस. डी.ओ. समस्त जूनियर इंजीनियर,सहित विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post