खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना

जौनपुर। उत्तर प्रदेष खेत मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रषासन को सौपा गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दलितों और महिलाओं पर किये जा रहे अत्याचार तत्काल बन्द कराये जाय। दलित अत्याचारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना दोषियों के खिलाफ कम समय में मुकदमा चलाकर सजा दिया जाय। मांग किया कि दलित भूमिहीन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर भूमि वितरण की व्यवस्था की जाय और वनाधिकार कानून को ईमानदारी से लागू किया जाय। खेत मजदरों के लिए सर्वसमावेषी केन्द्रीय कानून बनाया जाय। कहा कि कहा कि खेत मजदूरों के 55 साल की आयु के बाद पांच हजार रूपये प्रति माह पेषन दिया जाय। सभा को जिलाध्यक्ष अषोक कुमार, जिला चचिव जय लाल, भूल बौध आदि ने सम्बोधित किया।