अपने आउट होने के तरीके से निराश हैं जेमिमा

मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट (डब्लयूपीएल) में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली उपकप्तान जेमिमा रोड्रिग्स अपने आउट होने के तरीके से निराश हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आसानी से हरा दिया। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी महिला टीम को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।जेमिमा लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अहम मोड़ पर पेवेलियन लौट गयीं। जेमिमा ने मैच के बाद कहा कि मैं इसे समाप्त करना चाहती थी। रोड्रिग्स ने कहा, मैं इसे खत्म करना चाहती थी, मैं जिस तरह से आउट हुई उससे निराश थी पर जिस तरह हम जीते उससे मुझे खुशी हुई। लीग चरण में इस तरह के मैच से हमें फाइनल की तैयारी में भी सहायता मिलती है। इस मैच में जोनासेन ने खेल को समाप्त करने के लिए एक छक्का और एक चौका लगाया जिससे आरसीबी को टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने में सहायता मिली। वहीं शिखा पांडे ने गेंदबाजी करते हुए एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जेमिमा ने कहा कि क्षेत्ररक्षण के मामले में उनकी टीम अभी भी डब्ल्यूपीएल में सबसे बेहतर है। रोड्रिग्स ने आगे कहा, एक खराब खेल से हमारे बारे में धारणा नहीं बनायी जा सकती है। यह क्रिकेट में कभी-कभी हो सकता है।