महिला प्रीमियर लीग : आरसीबी की हार से निराश हैं मंधाना के प्रशंसक

मुंबई। महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम को मिली लगातार पांचवीं हार से उसके प्रशंसक निराश हैं। अब तक के सभी मैचों में आरसीबी की टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी है जबकि उसके पास कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ही कई स्टार खिलाड़ी हैं। मंधाना भी अब तक इस टूर्नामेंट में विफल रही हैं। आरसीबी की टीम का वही हाल होता नजर आ रहा है जो आईपीएल में विराट कोहली की की कप्तानी वाली आरसीबी का हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम एक बार फिर विफल रही हालांकि उसकी ओर से ऑलराउंडर एलिस पेरी ने शानदार पारी खेली। इस मैच में ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 52 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाये पर वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पायीं। पेरी ने अपनी आक्रामक पारी में चार फोर और पांच छक्के लगाए। वहीं पेरी के अलावा ऋचा घोष ने भी केवल 16 गेंदों में 37 रन बनाये पर बाकि खिलाड़ी असफल रहीं। आरसीबी की टीम ने पेरी और ऋचा की पारियों से अंतिम छह ओवरों में 82 रन बनाये। आरसीबी की टीम ने कुल मिलाकर 150 रन बनाये। इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला। दिल्ली ने एलिस कैप के 38, जेमिमा रोड्रिग्स के 32 और मारिजान केप के नाबाद 32 और जेस जॉनसन के नाबाद 29 रनों की पारी से ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गयीं। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 29 रन बनाये। आरसीबी की बल्लेबाज दिल्ली के तेज गेंदबाजों और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने बेबस नजर आयी।