कौशाम्बी टॉप 7 जिलो के आलू खरीद में शामिल योगी सरकार 650 रुपये क्विंटल खरीदेगी आलू

कौशाम्बी। उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) को पहले चरण में सात जिलों में क्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कहा जा रहा है कि आलू के भंडारण में कोई परेशानी न की जाए। प्रत्येक कोल्ड स्टोर पर उद्यान विभाग से कर्मचारी, अधिकारी की ड्यूटी व्यवस्था बनाने के लिए लगाई गई है। लेकिन कौशाम्बी में कोल्ड स्टोरेज में कर्मचारी नही तैनात है। जिससे किसान आलू को कोल्ड स्टोरेज न लाकर घर पर डम्प कर रहा है। आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए योगी सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है। सरकार अब 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी। पहले चरण में कौशांबी, फर्रुखाबाद , उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।कौशाम्बी में आलू की कीमतें थोक बाजार में गिरकर 400 से 500- रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गई है। आलू की कीमतों को गिरावट से बचाने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने की सलाह दी है। आलू के भंडारण की दर भी सामान्य आलू के लिए कीमत 230 रुपए प्रति क्विंटल और शुगर फ्री आलू के लिए 260 रुपए तय की गई है।लेकिन कौशांबी में कोल्ड स्टोरेज संचालक अपनी मनमानी करने को उतारू हैं और यहां प्रति कुंतल 280 रुपए रेट लिया जा रहा है वही किसानों को स्टोरेज फुल होने का डर दिखाकर एडवांस पैसा 200 रुपए कुंतल लिया जा रहा है जिससे किसान पहले तो रेट से मार खा रहा है दूसरा कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए कर्ज ले रहा है।