जिलाधिकारी ने किया पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक

बाँदा।जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल-जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए वर्तमान में अवस्थित जल वितरण प्रणाली को दुरूस्त करने हेतु 5 ग्राम समूह पेयजल योजना के जिनकी जल वितरण प्रणाली काफी पुरानी हो गयी है, के पुनर्गठन किये जाने तथा 3 ग्रामीण पेयजल योजना के रेस्ट्रोफिटिंग तथा कालिंजर दुर्ग पेयजल योजना एवं भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र पेयजल योजना को स्टैण्ड पोस्ट आधारित योजना के रेस्ट्रोफिटिंग अन्तर्गत कराये जाने हेतु डी0पी0आर0 तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा इन पेयजल योेजनाओं के रेस्ट्रोफिटिंग/पुुनर्गठन के साथ रख-रखाव व संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह,परियोजना निदेशक प्रवीण आनन्द सहित अधिशाषी अभियंता जल संस्थान वकार हुसैन सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।