भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है-विजय यादव

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि जनपद सोनभद्र में 2 हफ्ते के अंदर दो हत्या कर दी गई इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। इस सरकार में अपराधियों का अत्याचार चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। होली के दिन राबर्ट्सगंज नगर के कृष्ण कुमार केसरी की अपराधियों द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बीच चैराहे पर हत्या कर दी गई जिसमें सत्ता पक्ष के दबाव में अपराधियों को बचाया जा रहा है। इसी तरह दो हफ्ते पहले घोरावल के पेड़ गांव के पाल के एक मासूम बच्चे की भी अपराधियों द्वारा इसी तरह हत्या कर दी गई जिससे पूरे जनपद में दहशत फैला हुआ है।विजय यादव ने बताया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि केवल समाजवादी सरकार में अपराधियों का बोलबाला था लेकिन इन हत्याओं से साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं । विजय यादव ने कहा कि जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जिला प्रशासन दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिससे अपराधियों के बीच दहशत फैल सके। विजय यादव ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शोकाकुल परिवार के घर जाकर उनसे मिला और लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अवश्य होगी।