कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी को सफाई कर्मचारी संघ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में होली पर्व को लेकर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में समस्त कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन किया तथा होली व शबे बरात पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सफाई कर्मचारियों का सफाई के प्रति महान योगदान रहा। सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नेम प्लेट की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के नाम की नेम प्लेट बनवा कर भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व से तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार के कक्ष में आम जनता को अधिकारियों को पहचानने में काफी दिक्कतें आ रही थी। जिस पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महामंत्री हरीश कुमार, कोषाअध्यक्ष सुधीर कुमार मौर्या द्वारा बैठक कर पंचायत कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी की नेम प्लेट लगाने का निर्णय लिया गया। नेम प्लेट लगा कर अब क्षेत्र की जनता को पंचायत कार्यालय में अधिकारियों को पहचानने में असुविधा ना हो जिससे मौके पर जनता की समस्याएं सुनी जा सके। विकास खंड पर तैनात समस्त कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लेकर नेम प्लेट लगाई गई। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा यह नेम प्लेट लगाकर अति उत्तम कार्य किया गया है जिससे लोगों को अधिकारियों को पहचानने में कोई समस्या ना आए जिसके लिए संघ का आभार व्यक्त करता हूं। यह अति उत्तम कार्य है। इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रितेश जयसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र मिश्रा, पूर्व सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, तेज बहादुर यादव, राम कुमार सरोज, राम कैलाश, नीलम यादव, अरुण कुमार, हसीब अहमद, राकेश कुमार, जय प्रकाश राव, राम गणेश, राम अवतार, प्रदीप कुमार, सज्जन लाल, पवन कुमार, सुनील कुमार, कैलाश नाथ यादव, अरविंद कुमार, अर्चिता श्रीवास्तव, राम कुमारी सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post