वाशिंगटन। अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के बाद अब एक और बैंक पर ताला लटक गया है। क्रिप्टो फ्रैंडली कहलाने वाले सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था और इसके जोखिम के मद्देनजर कुछ समय के लिए न्यूयॉर्क के क्षेत्रीय बैंक को बंद रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक अमेरिका में जारी बैंकिंग उथल-पुथल का अगला शिकार बन गया है। न्यूयॉर्क स्टेट के फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट के अनुसार, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफसीआईसी) ने सिग्नेचर बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसके पास पिछले साल के अंत में 110.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जबकि बैंक में जमा राशि 88.59 अरब डॉलर थी। अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है, इससे दो दिन पहले ही सिलिकॉन वैली बैंक को बंद किया गया था। यह वाशिंगटन म्युचुअल के बाद दूसरा सबसे बड़ा शटडाउन था, जो वित्तीय संकट के दौरान ढह गया था और अब सिग्नेचर बैंक का नंबर आ गया। बता दें कि अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था। उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इसके बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी। सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क का एक क्षेत्रीय बैंक है। बीते शुक्रवार को इस बैंक के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बैंकिंग संकट के बीच यूएस ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों ने संयुक्त बयान में कहा कि सिग्नेचर और सिलिकॉन वैली बैंक के सभी जमाकर्ताओं कोई नुकसान नहीं उठाना होगा। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफसीआईसी) की ओर से कहा गया है कि एक ब्रिज बैंक को स्थापित किया गया है, जो बैंक के ग्राहकों को अपने धन का उपयोग करने में सक्षम करेगा। एफडीआईसी के अनुसार, सिग्नेचर बैंक के जमाकर्ता और कर्ज लेने वाले स्वत: ही ब्रिज बैंक के कस्टमर बन जाएंगे। रेग्यूलेटर ने पूर्व फिफ्थ थर्ड बैनकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग कारमाइकल को ब्रिज बैंक का सीईओ नॉमिनेट किया है। बता दें सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क, कनेक्टिकट, कैलिफोर्निया, नेवादा और उत्तरी कैरोलिना में ग्राहक सेवाएं देने वाला एक वाणिज्यिक बैंक है। सितंबर 2022 तक इसकी जमा राशि का लगभग एक चौथाई क्रिप्टो करेंसी सेक्टर से आया था, लेकिन बैंक ने दिसंबर में घोषणा की कि वह अपने क्रिप्टो-संबंधित डिपॉजिट को 8 अरब डॉलर तक कम कर देगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post