कमर दर्द की जांच के लिए अस्पताल ले जाये गये अय्यर

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कमर में दर्द के बाद जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसी कारण वह तीसरे दिन भी अपने क्रम पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। पहले यह टीम की रणनीति लगी पर चौथे दिन एक रिपोर्ट आई कि अय्यर ने तीसरे दिन कमर में दर्द की बात कही थी। इसी के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम जांच के लिए अस्पताल ले गई थी। उनकी चोट पर मेडिकल टीम की नजरें हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में जहां उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रनों की शतकीय पारी से 480 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक से ठोस जवाब दिया जिससे अब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-1 से आगे है। उसने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीते थे पर इंदौर में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा।