कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडौनी निवासी अजमेरुदीन पुत्र लल्लन का 15 वर्षीय पुत्र जीशान अहमद ने 18 महीनों में कुरान मुकम्मल कर क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि जीशान अहमद की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम पंचायत कुडौनी से पढ़कर अपने पिता अजमेरउद्दीन के साथ मजदूरी करने के लिए मुंबई चला गया था परंतु वहां पर उसके पिता अजमेरउद्दीन ने बच्चे के भविष्य को देखते हुए पास स्थित मदरसा दारुल उलूम मोहम्मद मुस्तफा हशमती में बच्चे का दाखिला कराया। वह मेहनत मजदूरी करके बच्चे को पढ़ाया। जहां पर बच्चे द्वारा 18 माह में पूरी कुरान मुकम्मल कराकर हाफिज ए कुरान बनाया गया। इस खबर को जैसे ही उन्होंने अपने गांव के परिजनों को दी परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीशान अहमद के चाचा जियाउद्दीन ने बताया कि इतनी कम उम्र में हाफिज-ए-कुरान होना बहुत ही बड़ी बात है। इनके माता-पिता की मेहनत का फल है। स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से इसका भव्य स्वागत किया। यह बच्चा आगे बढ़कर लोगों को दीन की तालीम देगा। जिससे क्षेत्र में अन्य बच्चे पढ़ कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post