अस्थाई गौशाला के निरीक्षण में सीडीओ को मिली खामियां

बांदा। मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने शनिवार को अस्थाई गौशाला जारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिलने के साथ ही दो केयर टेकर वहां मिले। वह भी शराब के नशे में पाए गए। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ श्री मौर्य को अस्थाई गौशाला में दो केयरटेकर उपस्थित पाए गए। वह शराब के नशे में थे। गौशाला परिसर में एक गोवंश मृत पड़ा मिला जबकि तीन गोवंश बीमार मिले। इसके साथ ही एक गोवंश तालाब के किनारे पड़ा हुआ था जो उठ नहीं पा रहा था। इस गौशाला की चरही में पर्याप्त गंदगी और गोबर पाया गया। पीने की पानी की टंकी में काई और गंदगी जमी पाई गई। इससे ऐसा लगता है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तुलसीदास द्वारा कभी भी गौशाला का न ही निरीक्षण किया गया और न ही इसकी व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कोई कार्यवाही की गई है। खंड विकास अधिकारी को सचेत किया गया कि अपनी ग्राम सभा के अंदर आने वाली सभी अस्थाई गौशालाओं में विभिन्न शासनादेश द्वारा जारी की गई व्यवस्था में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। जारी के गौ सेवकों द्वारा पर्याप्त लापरवाही की जा रही है, उचित होगा कि इन गौ सेवकों को तत्काल हटा दिया जाए और नए केयरटेकर लगाए जाएं। गौशाला में भूसा चारा नहीं पाया गया। गौशाला के अंदर लेवलिंग का कार्य भी नहीं कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।