सोनभद्र। चतरा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त रुप से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश सत्य जीत पाठक ने कहा कि महिलाये भारत ने बिस्व मे इतिहास रच डाला जो पुरुषो ने आज तक नहीं किया वो महिलाओ ने कर डाला, कई लोग बेटी को घर का बोझ समझते है जो गलत धारणा है, बेटी बोझ नहीं है बल्कि वह पीहर में रहकर भी अपना घर रोशन करती है और ससुराल में जाकर भी अपना घर रोशन करती है। इस तरह से बेटी दो घरों को रोशन करने का कार्य करती है। बहुत सारे लोग यह कहने से डरते हैं कि वाह क्या चाहते है, इस कारण वे नहीं कर पाते जो वह चाहते हैं, मैंने सफलता के लिए कभी भी सपना नहीं देखा, मैंने इसके लिए काम किया है, महिलाओ कि उन्नति या अवनाती पर ही राष्ट्र कि उन्नति निर्भर है साधना मिश्रा ( डी०सी० जिला प्रोबेशन कार्यालय ) ने मंच के माध्यम से अपील किया कि वुमन होल्ड नच जीम स्काई (एक महिला आधे आसमान को पकड़ सकती है )मै उन पुरुषो से डरती हुँ जो महिला की शक्ति से डरते हैं, वही आज के रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज भी कई ऐसे मुद्दे है जिनसे महिलाये जूझ रही हैं, शिक्षा का न मिल पाना, भेदभाव, रूढ़िवादी सोच, दर्दनाक बढ़ते अपराध आदि जैसे अपराधों से जूझ कर निकल रही हैं, इसमें बदलाव लाने के लिए कानूनों का सख़्ती से पालन किया जाय, बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जाये हम आपको बता दे लक्ष्मी जैसी कई अदम्य महिलाये जो एसिड अटैक का शिकार हुई हैं, लेकिन आम जिंदगी जीना पसंद करती हैं और दुसरो के लिए रोल मॉडल बनी हैं, वही रिसोर्स पर्सन सुरसारी द्विवेदी जी ने कहा कि महिलाओ का सम्मान जेंडऱ के कारण नहीं बल्कि उसकी स्वयं कि पहचान के लिए करना होगा वहा उपस्थित मातृ शक्ति से आह्वान किया कि वे बेटी व बेटे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें और बेटे की भांति बेटी को भी समान शिक्षा, खान-पान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाये, आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरूषों के समान ही कदमताल कर रही हैं, क्योंकि संविधान स्त्री एवं पुरूष दोनों को एक समान अधिकार प्रदान करता है। धन्यवाद ज्ञापन तहसीलदार सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर शशि त्रिपाठी, रामज्ञान यादव, इंदु पाण्डेय जी,धर्मेंद्र कुमार वर्मा,ब्लॉक मिशन मैनेजर रवि कुमार, अर्चना सिंह, ममता,स्वयं सहायता समूह सुपरवाइजर,आँगनबाड़ी संग सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post