अत्यधित बिल भेज देने का विरोध जताया

जौनपुर। मछली शहर विकासखंड के माधवपुर गांव के हरिजन बिजली के अत्यधित बिल भेज देने से आक्रोषित हो गये है। इस बात को लेकर उन्होने प्रदर्षन किया। उन्होने बताया कि इस बिल में 13000 से ₹16000 तक कई लोगों के बिजली बिलो में बकाया लिखा गया है। इन ग्रामीणों में जड़ावती देवी पत्नी बसंत लाल, ज्ञान देवी पत्नी त्रिभुवन हरिजन, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र संन्त लाल हरिजन का कहना है कि मेरा बिल बढ़ा चढ़ा कर लिखा गया है और हम ग्रामीण गरीब लोग बहुत परेशान हैं । उन्होने जिलाधिकारीएवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से अपील किया है कि मछली शहर विद्युत वितरण खंड के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन बिजली विलो की संशोधित लिस्ट हमारे पास भेजी जाए । जिससे भुगतान कर सकें।