सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम ने किया अलीगढ़ स्टेशन का निरीक्षण

प्रयागराज।आज सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज एवं निर्माणाधीन द्वितीय प्रवेश द्वार बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, मुख्य इंजीनियर/ निर्माण अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर सामान्य सत्येंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/चतुर्थ सुधीर कुमार , उप मुख्य यातायात प्रबंधक टुंडला अमित सुदर्शन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद सतीश गौतम ने नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के रैंप की चौड़ाई बढ़ाने, रैंप पर लगी टाइल्स को सही कराने, स्टेशन की खूबसूरती को बेहतर करने के उद्देश्य से द्वितीय प्रवेश द्वार के पास बनी बाउंड्री वॉल को और ऊंचा करने एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग की गुणवत्ता की जांच कराने और उसको बेहतर रखने की बात कही। इसी क्रम में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं स्टेशन री डेवलपमेंट के कार्यों के दृष्टिगत अलीगढ़ कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने माननीय सांसद सतीश गौतम को तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया, इसी क्रम में सांसद महोदय से साथ आए जन प्रतिनिधियों का अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया। बैठक के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने अलीगढ़ क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि अलीगढ़ वासियों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि अलीगढ़ स्टेशन को प्रयागराज मंडल के स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत विकसित किए जाने हेतु चयनित तीन स्टेशनों में रेलवे बोर्ड द्वारा सम्मिलित किया गया है।स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्य की समीक्षा सीधे माननीय रेल मंत्री जी द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में अन्य आधारभूत संरचना के कार्यों जैसे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, लिफ्ट, एस्केलेटर, अलीगढ़ – दाउद खान के मध्य तीसरी लाइन एवं रेल फ्लाई ओवर, अलीगढ़ – हरदुआगंज रेल फ्लाई ओवर, गाजियाबाद – दादरी चौथी लाइन सहित अन्य कार्यों के बारे मे अपर मंडल रेल प्रबंधक ने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने स्टेशन रीडेवलपमेंट एवं स्टेशन के निकटवर्ती क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं अपने सुझाव दिए। अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी मुद्दों पर संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार करने और कार्यों के निस्तारण करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद सतीश गौतम ने बच्छी बहादुर दरगाह का पास अवैध कब्जे को हटाने, अलीगढ़ स्टेशन पर हावड़ा राजधानी एवं शताब्दी ट्रेन के ठहराव, अलीगढ़ – मेडू के मध्य कनेक्टीविटी किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा की हम लोग जनता के प्रतिनिधि हैं और आम जनमानस हमारे माध्यम से अपनी बातों को रखता है। अतः यह अति आवश्यक है कि हम लोग मिलकर काम करें मिल कर काम करने से कोई भी काम संभव हो सकता है।हम सब की प्राथमिकता है कि आम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। अलीगढ़ स्टेशन को स्टेशन रीडेवलपमेंट के लिए चयनित किए जाने हेतु माननीय सांसद महोदय ने रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। अंत में उन्होंने कहा कि स्टेशन को सुंदर एवं स्वच्छ बनाएं तथा किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, मुख्य इंजीनियर/ निर्माण अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर सामान्य सत्येंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/चतुर्थ सुधीर कुमार , उप मुख्य यातायात प्रबंधक टुंडला अमित सुदर्शन सहित अलीगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।